Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निष्पक्ष व  शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर  मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी आर्म्स सहित दो हथियार कारोबारी गिरफ्तार 
 

10/17/2025 4:42:12 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Munger  : मुंगेर में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है। विधानसभा चुनाव के दौरान मुंगेर निर्मित बंदूक कहीं न गरजे इसके लिए मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में मुंगेर पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो हथियार कारोबारी को गिरफ्तार किया।  पुलिस ने इस दौरान 7 पिस्टल एवं 8 मैगजीन बरामद किया है।  जबकि हथियारों को बेचने से प्राप्त 1.97 लाख रूपया नगद भी पुलिस ने जब्त किया है।  इस मामले मे पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली कि मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो० शाहिद उर्फ बबलू ने अपने घर हथियार जमा कर रखा है।  जिसकी डिलिवरी की तैयारी चल रही है।  एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  जिसके द्वारा शाहिद के घर की घेराबंदी कर उसके घर में सर्च अभियान चलाया गया।  इस दौरान उसके घर से एक सिल्वर रंग की पिस्टल सहित 7 पिस्टल बरामद किया गया।  जबकि दो सिल्वर रंग की पिस्टल मैगजीन सहित कुल 8 मैगजीन बरामद किया गया।  पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार करने सहित  उसके घर से 1.97 लाख रूपया नगद जब्त किया। जो हथियार को बेच कर प्राप्त किया गया था।  जबकि मो. शाहिद की निशानदेही पर उसके एक अन्य सहयोगी मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. शहादत को भी गिरफ्तार किया।  एसपी ने बताया कि शाहिद पहले भी हथियार मामले में 
जेल जा चुका है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट