Date: 21/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Update : महागठबंधन को तगड़ा झटका ! VIP प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी,सम्राट चौधरी को दिया समर्थन

10/20/2025 12:07:23 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Munger : तारापुर विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण एक बार फिर पलट गया हैं। महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि VIP पार्टी के उम्मीदवार सकलदेव बिंद ने न सिर्फ पार्टी से इस्तीफा दे दिया, बल्कि खुलकर बीजेपी प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समर्थन का ऐलान कर दिया है। 164 तारापुर सीट से VIP पार्टी के उम्मीदवार रहे सकलदेव बिंद ने आज अपना बयान दे राजनीतिक गलियारे में बड़ा धमाका कर दिया। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर षड्यंत्र रचकर उनका टिकट कटवाया गया, जिससे एक अति पिछड़ा वर्ग के बेटे के साथ अन्याय हुआ है। सकलदेव ने साफ कहा — “अब मैं पार्टी छोड़ चुका हूं और बीजेपी को समर्थन दे रहा हूं।” उन्होंने यह भी एलान किया कि आज ही अपना नामांकन वापस लेंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि यह फैसला किसी राजनीतिक डील का नहीं, बल्कि जनता के कहने पर लिया गया है। सकलदेव ने कहा  “अगर तारापुर से राजद प्रत्याशी जीत गया तो अति पिछड़ों का अपमान होगा। इसलिए मैंने जनता की आवाज़ पर सम्राट चौधरी का साथ देने का निर्णय लिया है। पार्टी में षड्यंत्र रचा गया, मेरा टिकट छीना गया। अतिपिछड़ा के बेटे के साथ अन्याय हुआ है। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब सम्राट चौधरी को समर्थन दे रहा हूं। कुल मिलकर अब देखना यह होगा कि सकलदेव बिंद के इस फैसले से तारापुर की चुनावी हवा किस ओर बहती है क्या महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ेंगी, या एनडीए की नीव और मजबूत होगी ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट