Date: 22/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार की चुनावी मौसम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने की आलोचना व वादों की भारी बारिश  

10/22/2025 1:44:31 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna  : बिहार की इस चुनावी मौसम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार में डबल इंजन सरकार को निक्कमी और भ्रष्ट सरकार की संज्ञा से नवाज रहें हैं। उनका कहना लगातार सरकार के द्वारा जीविका दीदियों का शोषण किया  जा रहा है। बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो जीविका दीदियों के साथ न्याय किया जाएगा । हमारे द्वारा की गई घोषणा की  हमारी सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना लागू किया जाएगा। हमारे द्वारा की गई घोषणा की देखा-देखी चुनाव के वक्त इन्होंने लोन के तौर पर 10 हज़ार रुपये चुनावी रिश्वत दी है । गृहमंत्री अमित शाह ने दो दिन पहले कहा कि 10 हज़ार रुपये लोन की सीड फंडिंग है। और यह पैसा लोन का है। तेजस्वी प्रसाद यादव ने जीविका में काम करने वाली महिलाओं के लिए प्रमुख घोषणाएं की है जिसमें जीविका CMs (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थाई कर उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनके वेतन को तीस हजार प्रतिमाह दिया जाएगा। जीविका समूह की दीदियों द्वारा लिए गए लोन के सूद को माफ  किया जायेगा।जीविका समूह की दीदियों को दो वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। जीविका समूह की दीदियों को अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए प्रति माह  दो हजार रुपया भत्ता दिया जाएगा। जीविका कैडरों का  पांच लाख तक का बीमा कराया जाएगा। CLF, VO एव समूह के अध्यक्ष एव कोषाध्यक्ष को भी मानदेय दिया जाएगा।माई बहिन मान योजना के तहत प्रतिमाह ढाई हजार, सालाना तीस हजार और पांच साल में डेढ़ लाख रुपए महागठबंधन की सरकार देगी। इन्होंने कहा कि 𝐁𝐄𝐓𝐈 योजना और 𝐌𝐀𝐀 योजना लायेंगे। जब से बेटियां पैदा होंगी तब से लेकर उनके इनकम तक की व्यवस्था की जाएगी। मकान, अन्न और आमदमी की व्यवस्था माँओं के लिए कराई जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियाँ तथा प्रदेश के सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा। बिहार के विभिन्न विभागों में बेल्ट्रोन जैसी विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से संविदा पर काम कर रहे सभी संविदाकर्मियों को परमानेंट करेंगे।शारीरिक मानसिक और आर्थिक शोषण झेल रहे संविदाकर्मियों को अब एक झटके में स्थायी किया जाएगा। बिहार में संविदा कर्मियों के साथ अन्याय हो रहा है और उनके वेतन में  से 18 प्रतिशत जीएसटी भी काटे जा रहे हैं ,जो सरकार के कर्मचारी हैं उन्हें संविदाकर्मी कह कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि कुछ भ्रष्ट अधिकारी कमीशन खाने के लिए संविदा पर बहाली करते है, ताकि बहाली करने वाली कंपनियों से कमीशन खाते रहे। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो नवल किशोर यादव, पूर्व विधायक डॉ अनवर आलम, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, मधु मंजरी, प्रदेश महासचिव मुख्यालय मुकुंद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क