Date: 24/10/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टियों की राह आसान नहीं, चुनाव त्रिकोणीय होने की संभावना

10/23/2025 7:26:25 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Munger : जमालपुर विधान सभा में इस बार महागठबंधन के लिए सीट की राह आसान नहीं होने वाला है। क्यों की इस बार जमालपुर से कांग्रेस से सीटिंग विधायक अजय सिंह हटाने के साथ साथ यह सीट को बदलते हुए महागठबंधन के घटक दल इंडियन इंक्लूसिव पार्टी को दे दिया और इस पार्टी के नरेंद्र तांती को उम्मीदवार के रूप में उतारा है। जिस कारण यहां अब मामला महागठबंधन और एनडीए के बीच न रह कर त्रिकोणीय होने की संभावना हो गई है क्यों कि जदयू के बागी पूर्व विधायक सह मंत्री शैलेश कुमार ने भी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। हाल यह रहा कि सीटिंग विधायक के टिकट कटने के फैसले के विरोध में कांग्रेस के जमालपुर नगर कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर और नगर कमेटी के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। माना जाता रहा है कि जमालपुर मुख्यत जदयू और राजद हमेशा मजबूत स्थिति में रहा है । ऐसे में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र तांती जो पहली बार चुनावी मैदान में है उनको जनता और पार्टी का कितना सपोर्ट मिल पाता है । इधर, सवर्ण समाज से आने वाले डा. अजय का टिकट कटने के बाद सवर्ण वोटरों में नाराजगी है। ऐसे में सवर्ण वोटर दूसरे विकल्प चुन सकते हैं। इधर क्षेत्र में प्रचार कर रहे नरेंद्र तांती ने बताया कि केवल तांती समाज में ही अभी बल्कि अन्य समाज में भी उनकी पकड़ है साथ ही महागठबंध का भी कैडर वोट उन्हें मिलने वाला है। मीडिया को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि सीटिंग विधायक को हटा उन्हें टिकट दिया गया कुछ तो बात होगा। साथ ही तांती समाज से आने वाले नरेंद्र ने बताया कि वे निर्दलीय नहीं बल्कि महागठबंधन के प्रत्याशी है। ऐसे में समाज के अलावा महागठबंधन के कैडर वोट और जनता जनार्दन का साथ मिल रहा हैं। अन्य प्रत्याशियों को ले दिए बयान में कहा कि वैसे इंपोर्टेड प्रत्याशी यहां खड़े है जो जमालपुर विधान सभा के वोटर ही नहीं है। ऐसे में उन पर जनता क्या भरोसा करेगी। 
 
मुंगेर से  कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट