Date: 24/10/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए कटिबद्ध

10/23/2025 7:26:25 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jahanabad : जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में नामांकन वापसी के बाद अब 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए है। इस संबंध में जिलाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए कटिबद्ध है और हर प्रकार की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद घोसी एवं मखदुमपुर सुरक्षित में कुल 8 लाख 8152 मतदाता है जो 1009 मतदान केंद्र पर अपना मताधिकार का उपयोग करेगें। जिलाधिकारी अलंकर्ता पांडे ने बताई की जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 1241 मतदाता है जबकि घोसी विधानसभा क्षेत्र में 2लाख 59 हजार 337 मतदाता है। इसी तरह से मखदुमपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 47 हजार 574 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग 11 नवंबर को करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया की 15 सेक्टर में पूरे जिला को बांटा गया है। सभी सेक्टर पर पुलिस अधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है। इसके अलावा जिले में प्रवेश करने वाले तमाम रास्ते पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। उन्होंने बताया की मतदान के पहले तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए विधानसभा क्षेत्र में कलेस्टर केंद्र बनाया गया है, जहां से चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा। मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय है अब तक लगभग साढे 8 हजार लोगों पर बॉंड डाउन कराया गया है। इलाके में गहन छापामारी अभियान चल रहा है। लगभग 34 लाख रूपये बरामद किए गए हैं। 15 जगह पर सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी जारी है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट