Date: 25/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

11 नवंबर को मतदान सभी प्रत्याशी जोर-शोर से सक्रिय हैं चुनाव प्रचार प्रसार में 
 

10/24/2025 5:01:09 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Jahanabad  : बिहार विधानसभा का चुनाव जहानाबाद जिले के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के 11 नवंबर को मतदान होना है। सभी पार्टियों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी क्रम में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अभिराम शर्मा के समर्थन में उतरे जन सुराज के नेता अक्षय आनंद ने राजद प्रत्याशी राहुल शर्मा के पिता जगदीश शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उनको घोसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को अपने कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। राहुल शर्मा भी घोषी से विधायक रहे हैं उन्हें भी अपने कार्यकाल का हिसाब जनता के समक्ष देनी चाहिए। साफ तौर पर अक्षय आनंद ने कहा कि जगदीश शर्मा को जहानाबाद की जनता काफी नजदीक से जानती है वह चारा घोटाला के सजाफ्ता रहे हैं सीबीआई उन्हें जेल क्यों भेजी है। जहानाबाद में परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी उनको जहानाबाद के मतदाता को जवाब देना चाहिए। घोषी की जनता उन्हें क्यों जहानाबाद भगा दिया है। विकास के मामले में क्या है और क्या करते हैं वह जहानाबाद के जनता से छुपी हुई नहीं है इस बार के चुनाव में जहानाबाद में जहानाबाद के मतदाता सोच समझकर मतदान करने वाले हैं। अक्षय आनंद ने कहा कि हमारी पार्टी जनसुराज पार्टी पांच मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरी है जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मतदाताओं से लगातार कह रहे हैं कि अपने बाल बच्चों के चेहरा पर मतदान करें बिहार में दो गठबंधन मतदाताओं को तरह-तरह से लुभाने का कार्य कर रही है। दोनों गठबंधन के लोग बिहार मे 35 वर्षों तक राज किया और बिहार को रसातल में ले गया है। इस बार बिहार की जनता को दोनों गठबंधन से ऊपर उठकर जात-पात एवं जाति धर्म से अलग होकर मतदान करने का समय आया है जब मतदाता अपने बाल बच्चों के चेहरा देखकर वोट करेंगे तो निश्चित रूप से स्कूल बैग छाप पर बटन दबाएंगे।
 
 
 जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट