Date: 02/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

घर का ताला टूटा,गहनों समेत ₹1.11 लाख की संपत्ति गायब

10/29/2025 11:54:31 AM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : पोटका थाना क्षेत्र के तिरिंग गाँव के समीप एक घर में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोना,चांदी गहना समेत कुल 1 लाख 11 हजार की चोरी किया। पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुटी। पीड़ित महिला बुद्धमति.महाली ने कहा की हमलोग शुक्रवार को मानपुर गये हुए थे जब घर वापस आये थें तो पता चला की घर के दरवाजा टूटा हुआ हैं और घर के अन्दर के दोनों अलमारी टूटा हुवा हैं,अलमारी में रखे चैन,अंगूठी, पैजप आदि चोरो ने चोरी किया हैं।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट