Date: 30/10/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फैसला आपके हाथ फिर से जंगल राज चाहिये या खुशहाल बिहार :  योगी आदित्यनाथ
 

10/29/2025 4:00:23 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by  umesh  tiwary .
 
Aara : शेरे उत्तर प्रदेश सी एम  योगी आदित्यनाथ ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर दहाड़ा। उन्होंने आज यहां एनडीए प्रत्यासी राकेश रंजन ओझा के पक्ष में  प्रचार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में ‘डबल इंजन’ सरकार अराजकता फैलाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करती। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम को बिहार से जोड़ने के लिए 6,100 करोड़ रुपये की लागत से काम जारी है। फैसला आप मतदाताओं के हाथ में हैं कि आपको फिर से जंगल राज चाहिये या खुशहाल बिहार विकास जगाने वाले सी एम नीतिश कुमार। वह यहां झौआ गांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहें थें। राजद पर अयोध्या के राम मंदिर और सीतामढ़ी के सीता मंदिर के विरोध करने का आरोप लगाया। मंच पर उन्होंने प्रत्याशी राकेश रंजनओझा का हाथ अपने हाथ से उठा उन्हें भारी मतों से जीता कर शाहपुर के मार्फत केंद्र की हाथों को मजबूत करें। याद रहे अगर बिहार में भी उत्तर प्रदेश वाली रुतवा चाहिए तो सी एम नीतिश जैसा हीं चाहिए यानि विकास के साथ साथ सुरक्षा भी।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए  कहा कि बिहार में माफिया राज को पुनर्जीवित करने के लिए सक्रिय ताकतों को जड़ से खत्म कर दें। क्यों कि फिर जंगल राज आया तो सफर कितना कठिन होगी यह आप सहज समझ सकतें है।  
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट