Date: 27/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गया में भाईचारे की लड़ाई: दबंग भाई ने घर-दुकान कब्जा कर परिवार को पीटा,पीड़ित न्याय की गुहार

9/16/2025 12:32:18 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya JI :बिहार के गया जी मे एक दबंग भाई अपने ही सगे भाई और उसकी पत्नी और बच्चे को मारपीट कर दुकान पर कब्जा कर घर से निकाला पीड़ित परिवार एसएसपी से लगाई गुहार यह मामला गया जी के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पांडे परसामा की है। वही पीड़ित कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरा भाई भोला साव, संतोष साब और मेरा भतीजा नीतीश कुमार, शिवशंकर कुमार दिलीप कुमार तथा उनकी नीलम देवी सपरिवार लाठी डण्डे लेकर घर घुसकर मेरे साथ और पत्नी बच्चों के के साथ लाठी डण्डे से बेरहमी से मारपीट किया जिससे मैं मेरा परिवार बुरी तरह से घायल हो गए। उन्होंने य़ह भी बताया घायल अवस्था मे अपने परिवार के साथ मेडिकल थाना गए मेडिकल थाना द्वारा कहा गया कि पहले आप इलाज कराए उसके बाद हम मामला दर्ज करेगे। हमने थाना की पुलिस बात मानकर मेडिकल मे भर्ती हो गए जहा करीब सात दिनों तक मेरा इलाज चला उसके बाद हॉस्पिटल से निकले तो थाना गए लेकिन थाना के पुलीस ने मेरा एक न माना उल्टा मेरे भाई के द्वारा हमपे और मेरे परिवार पर केश दर्ज कर उल्टा हमे ही फंसा दिया है! और बार बार मेरे भाई और भतीजा के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है! उन्होंने यह भी बताया मेरा पूरा परिवार मेरे हिस्से का घर जबरन हथियाना चाह रहे है जब मैंने इसका विरोध किया तो पूरे परिवार के लोग बेरहमी से मारपीट कर हमे और हमारे पूरे परिवार को घर से निकाल दिया है! अभी मैं किसी दूसरे के घर मे रह रहा हू जिस दुकान पर ये लोग कब्जा किए है उसी दुकान से मेरा और मेरे परिवार का जीवन यापन का साधन था! अभी मेरी स्तिथि काफी खराब हो चुकी है मैं खाने खाने के लिए तरस रहा हू! उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस मेरी कोई मदत नहीं कर रही है इस मामले पर हमने थाना मे लिखित आवेदन दिए है लेकिन थाना के पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई आज एसएसपी साहब के यहा एक लिखित आवेदन दिया हू और एसएसपी सहाब से हम मांग करते है जांच कर उचित कारवाई करते हुए हमे इन्साफ दिलाए। 
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट