Date: 02/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार चुनाव : मुंगेर में मौसम ने एक बार फिर नेताओं के कार्यक्रम पर पानी फेरा 
 

10/31/2025 3:27:35 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by umesh  tiwary  
 
Munger  : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच  मुंगेर जिले में मौसम ने एक बार फिर नेताओं के कार्यक्रम पर पानी फेर दिया है। राजद नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी और I.P. गुप्ता की आज निर्धारित तीन बड़ी जनसभाएं लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गईं। मिली जानकारी के अनुसार तीनों नेताओं को आज मुंगेर, जमालपुर और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करना था। जिसमे मुंगेर विधानसभा से अभिनाश कुमार विद्यार्थी, जमालपुर से नरेंद्र कुमार तांती और तारापुर विधानसभा से अरुण कुमार शाह के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने वाले थे। तीनों ही जगहों पर जनसभा की पूरी तैयारी पहले से कर ली गई थी। मुंगेर के चरवाहा मैदान, जमालपुर के फुल्का मैदान और तारापुर के ईदगाह मैदान गाजीपुर में मंच सजा था, सुरक्षा बल तैनात थे और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक भी पहुंच चुके थे। भीड़ में उत्साह देखने लायक था। वही लगातार हो रही बारिश के बावजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ। तेजस्वी यादव के आने की उम्मीद में समर्थक मैदान में डटे रहे। कई लोगों ने बारिश से बचने के लिए कुर्सी को सिर पर रख लिया और भीगते हुए भी नेता जी के भाषण का इंतज़ार करते रहे। लेकिन इसी बीच मौसम अचानक बिगड़ गया। लगातार बारिश और खराब मौसम के चलते तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके कारण तीनों स्थानों के कार्यक्रम स्थगित करने पड़ा। कार्यक्रम रद्द होने की खबर मिलते ही समर्थक मायूस होकर लौटने लगे। कई लोग घंटों तक मैदान में तेजस्वी यादव के इंतजार में खड़े रहे, लेकिन बारिश नहीं थमी। हालांकि महागठबंधन के स्थानीय नेताओं ने आश्वासन दिया है कि तेजस्वी यादव जल्द ही इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नई तारीख पर जनसभा करेंगे। तेजस्वी के समर्थकों ने कहा कि बारिश ने भले ही आज की रैली रोक दी, लेकिन इससे जनता का जोश कम नहीं हुआ है। मुंगेर में अब लोगों की नजर इस बात पर टिकी है कि तेजस्वी यादव कब दोबारा यहां पहुंचेंगे और चुनावी माहौल को फिर से गति देंगे।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट