Date: 03/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, 1208 मतदान केंद्रों के लिए सामग्री किटें तैयार 

11/2/2025 4:14:31 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Munger : मुंगेर प्रथम चरण में मुंगेर जिला के 3 विधानसभा सीटों के 1208 मतदान केंद्रों पर छह नवंबर को होने वाले मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे- वैसे प्रशासनिक तैयारी तेज हो रही है । तैयारियों के तहत, सामग्री कोषांग के द्वारा मतदान किटों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार के चुनाव में मतदान कर्मियों को मोबाइल होल्डर प्रदान किए जाएंगे। ये विशेष व्यवस्थाएं मुंगेर की तीन विधानसभा सीटों-मुंगेर, जमालपुर और तारापुर पर 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए की जा रही हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित संग्रहालय सभागार में ‘सामग्री कोषांग’ स्थापित किया गया है। यहाँ पोलिंग पार्टियों और मतदान कर्मियों के लिए विशेष रूप से विशेष बैग तैयार किए गए हैं। इन बैगों में मतदान से संबंधित सभी छोटी और आवश्यक सामग्री किट रखी जाएगी। सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक के नेतृत्व में कर्मचारी पिछले 15 दिनों से इन किटों को तैयार करने के कार्य में लगे हुए हैं, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की सामग्री की कमी न हो। जिले की तीनों विधानसभा सीटों, मुंगेर, जमालपुर और तारापुर के कुल 1208 मतदान केंद्रों के लिए सामग्री किटें तैयार की जा रही हैं। यह व्यापक तैयारी यह सुनिश्चित करती है कि सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया सुचारु और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। इन तैयार बैगों ने सभी तरह के सामग्री रखे गए है। जिसमें 6 नवंबर मतदान के दिन मतदानकर्मियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो और सभी जरूरी सामग्री उन्हें उपलब्ध हो जाय।  
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट