Date: 04/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 
गैंगस्टर प्रिंस खान के ठिकानों पर पुलिस की बड़ी कारवाई

11/4/2025 11:11:26 AM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान एवं उसके गुर्गों की धरपकड़ तेज हो गई है। प्रिंस ख़ान और उनके गैंग के सदस्यों को खैर नहीं है ,धनबाद पुलिस अहले सुबह गैंग्स ऑफ वासेपुर के कई इलाकों में छापेमारी की । छापेमारी धनबाद के वासेपुर, शमशेर नगर में सिटी-ग्रामीण एसपी,डीएसपी ccr,विधि व्यवस्था समेत कई थानों की टीम छापेमारी में शामिल। छापेमारी करीब 5 घंटे से अधिक समय से लगातार चल रही है। फिलहाल छापेमारी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है,लेकिन पूरे इलाके में हलचल तेज़ है। लोग सुबह-सुबह सायरन और पुलिस की गतिविधियां देखकर सकते में हैं।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क