Date: 03/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शेयर बाजार में गिरावट, निवेशकों में चिंता

11/5/2025 3:09:14 PM IST

153
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Mumbai : आज के शेयर बाजार में भारतीय इंडेक्स ने मिश्रित रुझान देखा। सेंसेक्स लगभग 519 अंक टूटकर बंद हुआ, जबकि Nifty 50 भी 25,600 के स्तर से नीचे चला गया। मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली और उच्च मूल्यांकन का दबाव बताया जा रहा है। बैंकिंग और मेटल सेक्टर में बिकवाली रही, जबकि टेलिकॉम और आईटी सेक्टर में हल्की तेजी देखने को मिली। Moody's द्वारा Bharti Airtel Ltd. की रेटिंग को ‘Baa2’ तक ऊँचा करने और स्थिर आउटलुक देने की घोषणा से टेलिकॉम सेक्टर में सकारात्मक हलचल रही। निवेशकों की निगाह अब आगामी तिमाही परिणामों और आर्थिक संकेतकों पर टिकी है, जिससे बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को शेयरों में सुधार और जोखिम को ध्यान में रखते हुए रणनीति अपनानी चाहिए।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क