Date: 28/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुखिया संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

11/9/2025 4:53:20 PM IST

70
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Baghmara : बाघमारा मुखिया संघ ने आज राज्य सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की घोषणा कर, राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुखिया संघ कि अध्यक्ष रिंकू देवी ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 15वीं वित्त कि राशि, मनरेगा राशि भुगतान जो चार वर्ष के कार्यकाल में अब तक नहीं किया गया है। जिससे पंचायती क्षेत्रों में विकास पूरी तरह ठप हो गयी  है। उन्होंने मुखिया द्वारा अनुशंसित योजनाओं के पारित होने का भी आरोप लगाया। राज्य सरकार द्वारा बीते वर्षों में सरकार आपके द्वार चलाई गई योजना को मुखिया संघ ने पूरी तरह असफल और बेकार बताया है। इन्हीं सभी खामियों के कारण क्षेत्र की जनता में मुखिया के प्रति रोष भी देखने को मिला  है। प्रेस वार्ता के मध्यम से बाघमारा मुखिया संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि मामले को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। उसके बाद भी बात नहीं बनी तो हम सभी सामूहिक इस्तीफा देंगे। बहरहाल मुखिया संघ के द्वारा उठाया गया यह कदम आनेवाले दिन में क्या रंग लाती है यह तो देखनेवाली बात होगी। पर यह तो स्वाभाविक है कि विकास योजनाओं में हो रहे बाधाओं से जनता के बीच मुखिया की किरकिरी जरूर हो रही है।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट