Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क दुर्घटना मैं  एक और युवक बना शिकार...

11/14/2025 12:18:52 PM IST

166
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant Kumar 
 
Jhariya :- सड़क दुर्घटना का एक और युवक बना शिकार। पाथरडीह ईदगाह मोहल्ला के रहने वाला एक युवक बना शिकार। बताते चले कि इन दिनों सड़क दुर्घटना काफ़ी गंभीर समस्या हो चली हे। सड़क में बने गढ़े इसका मुख्य कारण बन रहे है। इसी दौरान आज नुनूडीह मोड के समीप एक अज्ञात हाइवा ने तेज गति से  जोरदार तळत्कर मार दी, जिससे कि बाजार निवाशी हैदर अली की दुर्घटना ग्रस्त होने से घायल हो गया। स्थानीय लोग की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनाला ले जय गया जहां डाक्टरों ने इसे स्पॉट मृत बताया, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कठोर करवाई करने की मांग की है।
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम् पांडेय की रिपोर्ट