Date: 18/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नई कंपनी का जिम्मा, नए नियम , पूजा, फीता कटिंग और नई टीम ने संभाली कमान...

11/18/2025 11:53:08 AM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant kumar 
 
 
 Gola :- गोला प्रखंड के एनएच 23 स्थित सोसो खुर्द टोल प्लाजा में मंगलवार को नई कंपनी मेसर्स लालजी पाठक ने प्रभार लिया तथा पूर्व की कंपनी इनोवीजन ने नियमत  सारी जिम्मेवारी प्रातः 8:00 बजे से सौंप दी। टोल प्लाजा का विधिवत उद्घाटन पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर किया गया। कंपनी नियमानुसार एनएचएआई के गाइडलाइंस के अनुसार एक वर्ष तक अपने टेंडर को विधिवत रूप से चलाएंगे। मौके पर नए कंपनी के मैनेजर सूरज राय, विश्राम सिंह, जेनरल मैनेजर ज्ञानेश उपाध्याय, निलेश उपाध्याय, राजीव रंजन,अभिषेक,महेंद्रपदाधिकारीगण तथा  टोल प्लाजा कर्मी के स्थानीय टोल कर्मी सुधीर कुमार दास,महफूज आलम,अरविंद कुमार महतो,करण मुंडा,रामविलास महतो, सुभाष महतो, तुलेश्वर महतो, मंटू महतो, हीरालाल महतो, मिथलेश चक्रपाणि,निर्गुण महतो, मिकाइल अंसारी, साबिर अंसारी, संदीप, कपिल,व प्रमोद आदि मौजूद थे।
 
 गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट