Date: 18/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सदर अस्पताल में सफल सिजेरियन, लेकिन पति की बेरुखी ने खुशियों में घोला जहर...

11/18/2025 4:42:52 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant kumar 
 
Munger : - मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड का है। धरहरा निवासी कैलाश कुमार की पत्नी जुली कुमारी, उम्र 21 वर्ष, को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर परिजन पहले धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां हालत जटिल देखकर डॉक्टरों ने तुरंत सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधक तौसीफ हसनैन की देखरेख में महिला चिकित्सक डॉ. स्मृति की टीम ने सिजेरियन की तैयारी की। देर शाम ऑपरेशन के दौरान जुली कुमारी ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया।अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, प्रसूता और तीनों नवजात पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें एनएससीयू वार्ड में रखा गया है। मामले में प्रसूता की बहन ने बताया कि वे मूल रूप से पाटम की रहने वाली हैं और जुली का ससुराल धरहरा में है। उन्होंने आरोप लगाया कि पति प्राइवेट वाहन चलाते हैं, पर अपनी पत्नी को देखने तक नहीं आए। मायके वाले ही पूरी देखभाल कर रहे हैं। तीन-तीन लक्ष्मी उनके घर आई हैं, हम सभी बहुत खुश हैं।” डॉ. स्मृति ने कहा कि “सिजेरियन सफल रहा। तीनों बच्चियां और मां स्वस्थ हैं। अब सदर अस्पताल में बेहतर सुविधाओं के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती।तीन बच्चियों के जन्म से मायके पक्ष में खुशी की लहर है, लेकिन पति की बेरुखी ने इस खुशखबरी में कड़वाहट घोल दी है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट