Date: 19/11/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जान बचाने वाला नंबर 112, अब हर नागरिक तक पहुंचाने का मिशन पुलिस का बड़ा अभियान...

11/19/2025 1:26:18 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant kumar 
 
Dhanbad :- रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद पुलिस ने आपातकालीन सहायता 112 को लेकर सड़क पर जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को आपातकालीन स्थितियों में 112 नंबर पर कॉल करने के लिए जागरूक करना है। 112 नंबर पर कॉल करके आप पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। धनबाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया गया है। इस अभियान के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे सुरक्षित यात्रा कर सकें। CCR डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि लोगों को आपातकालीन स्थितियों में 112 नंबर पर कॉल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। एसएसपी श्री प्रभात कुमार महोदय के निर्देश पर धनबाद पुलिस ने बुधवार को शहर में Emergency Response Support System (ERSS) – डायल 112 की जानकारी देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य था—लोगों को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए एक ही नंबर 112 पर कॉल करने के लिए जागरूक करना। अभियान के दौरान सीसीआर डीएसपी श्री सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के प्रमुख इलाकों में लोगों से संपर्क कर बताया कि दुर्घटना, आगजनी, अपराध, स्वास्थ्य आपातकाल या किसी भी संकट में डायल 112 पर कॉल कर तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और अन्य सेवाओं की मदद प्राप्त की जा सकती है। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि अभियान के तहत न सिर्फ 112 सेवा की जानकारी दी जा रही है, बल्कि यातायात नियम और सड़क सुरक्षा से जुड़ी जरूरी बातों से भी लोगों को अवगत कराया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और लोग सुरक्षित तरीके से यात्रा करें। उन्होंने कहा कि डायल 112 सेवा का मुख्य उद्देश्य है—हर जरूरतमंद तक समय पर और विश्वसनीय सहायता पहुँचाना, चाहे वह किसी भी तरह की आपात स्थिति क्यों न हो। धनबाद में डायल 112 का रिस्पांस टाइम महज 5 मिनट है यानि मदद के लिए फोन आने पर कुछ ही मिनट में सहायता के लिए पुलिस टीम मौक़े पर होगी।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए सहारा टीवी की रिपोर्ट