Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गोकुल पब्लिक स्कूल में कराटे प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन 
 

12/6/2025 8:44:18 AM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 Gola  : गोला के मानपुर  मठवाटांड स्थित गोकुल पब्लिक स्कूल में नाइंथ क्यू कराटे परीक्षा का सफ़लता पूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में  विद्यार्थियों ने अद्भुत अनुशासन, ताकत और कराटे तकनीकों का शानदार प्रदर्शन किया। इस तरह के कठिन स्तर पर पहुँचना विद्यार्थियों की लगन, मेहनत और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। परीक्षा के दौरान बच्चों ने काता, पंच, किक और आत्मरक्षा के विभिन्न कौशल आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिन्हा के द्वारा परीक्षा लिया गया। उन्होंने सभी बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें ताकि अगले स्तर में बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें। विशिष्ठ अतिथि शशि पाण्डेय ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि पूरी टीम बच्चों के साथ हमेशा है और आगे बढ़ने में पूरी मदद करेंगे। कराटे प्रशिक्षक कमल नायक और भीम कुशवाहा ने सभी बच्चों का पूरा साथ देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में  खुशी कुमारी, मौसम कुमार, रौशनी कुमारी, शौर्य कुमार, नंदनी कुमारी ओर एमडी साद ने बेहतर प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किया। बाकी सभी बच्चों को कराटे के लिए सर्टिफिकेट दिया गया। विद्यालय के डायरेक्टर प्रवेश कुमार ओर प्रधानाध्यापिका ताप्ती कुमारी ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस परीक्षा से बच्चों में आत्मविश्वास, शारीरिक क्षमता और आत्मरक्षा की जागरूकता बढ़ती है। मौके पर बच्चों के अभिभावकों ने भी शामिल होकर सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। मौके पर हर्षिता चौधरी, पूनम चौधरी, अजय कुमार, हिमांशु नायक, कनुप्रिया शामिल थे
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट