Date: 23/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खो खो चयन प्रतियोगिता हुआ संपन्न, विजेताओं ने मनाया जश्न 

1/18/2026 6:46:16 PM IST

7415
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जहानाबाद : खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष विशाल सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय 35वीं सब जुनियर नेशनल खो-खो प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन हरियाणा के थिम पार्क, कुरूक्षेत्रा में आयोजित किया जायेगा, जिसमें बिहार टिम का गठन के लिय राज्य स्तरिय सब जुनियर  बालक / बालिका खो-खो प्रतियोगिता  -2026  के आधार पर किया जाना सुनिश्चत किया गया है, जो दिनांक 25-26 जनवरी 2026 का आयोजन रेडिएंट इंटरनेशनल स्कुल, खगौल रोड, दानापुर, पटना में आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगिता के लिए जहानाबाद जिला के खो खो टीम का एक दिवसिया चयन प्रतियोगिता में जिले के 15 स्कूल के खिलाड़ियों ने 85 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया और इस चयन प्रतियोगिता के आधार जिले का टीम का गठन किया गया जहानाबाद जिला खो खो संघ के सचिव कौशल किशोर के देख रेख में खेल भवन गांधी मैदान के समीप खो खो ग्राउंड पर सम्पन हूआ चयनित खिलाड़ियों कि सूची बालक वर्ग - हिमांशु, सूरज, रिशु, शत्यम, दिवाकर, बली, साहिल, राज कुमार, शिवम्, रोहित, बिक्की, प्रिंस, और सुरक्षित  कुंदन भारती  कोच  राजीव कुमार मैनेजर कौशल कुमार बालिका वर्ग- बीयूटी, खुशबू, हेतवी, सुषमा, खुशी, रूपा, साधना, सिम्पी, काजल, गुड़िया, गुंजा, शिवानी, सुरक्षित - पूजा,कोच कुमारी अंचल रॉय, मैनेजर - आदिति रानी को बनाया गया है जो दिनांक 25 से 26 जनवरी 2026 को रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल, खगौल रोड दानापुर पटना में जो बिहार राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता 2025-26  में भाग लेगी - सुचना मिलने तक संघ के अध्यक्ष श्री अभिराम सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त सचिव अजित, बिट्टु, सदस्य रितेश, गोल्डन, उत्तम कुमार उर्फ मनिष एवं अनेक खेल प्रेमी आदि मैजुद थे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज की रिपोर्ट