Date: 08/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद के नामी उद्यमी रवि बुंदेला ने की राजनीति में एंट्री ,महापौर पद पर ठोकेंगे दावा! 

12/7/2025 9:36:09 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद:आर स्क्वायर ग्रुप के प्रमुख और धनबाद हे  प्रसिद्ध उद्यमी रवि बुंदेला ने धनबाद नगर निगम के महापौर चुनाव में उतरने की औपचारिक घोषणा कर दी है। रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों के लिए पहचाने जानेवाले रवि बुंदेला का मानना है कि अब समय आ गया है जब शहर को व्यवसायिक समझ, अनुसाशन और पारदर्शिता पर आधारित नेतृत्व की आवश्यकता है। बुंदेला लंबे समय से रियल एस्टेट और शहरी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहे हैं। आर स्क्वायर ग्रुप के माध्यम से उन्होंने कई योजनाओं में बेहतर प्लानिगं , समयबद्ध क्रियान्वयन, तकनीकी दक्षता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है। वे कहते हैं शहर का संचालन भी एक बड़े प्रोजेक्ट की तरह है। जो प्लानिगं और
 एग्जीक्यूशन समझता है, वही शहर को बेहतर चला सकता है।
रवि बुंदेला भले ही राजनीतिक रूप से नया चेहरा हों, लेकिन पानी की समस्या, खराब सड़कों, नालों की सफाई और
मोहल्लों की छोटी-छोटी नगर चुनौतियों को सुलझाने में वे लगातार सक्रिय रहे हैं। इन कार्यों का उन्होंने कभी प्रचार
नहीं किया, लेकिन अलग-अलग वार्डों के लोग उनकी सुलभता, तुरंत प्रतिक्रिया और ईमानदार रवैया
को पहचानते हैं। धनबाद की नगर सेवाओं की 
बदहाली जर्जर सड़कें, कचरा प्रबधंन की कमजोर स्थिति पानी की लगातार किल्लत
और योजनाबद्ध शहरी विकास का अभाव इन सबने उनके मन में लंबे समय से सवाल खड़ा किए थे। प्रेस से
बातचीत में उन्होंने कहा धनबाद मेरे दिल में बसता है। मैं ज़मीन पर रहकर, लोगों के साथ मिलकर काम करना
चाहता हूं।उन्होंने साफ कहा कि शहर को अब ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो खुद जाकर निरीक्षण करे और
जवाबदेही तय करे। रवि बुंदेला ने शहर के लिए एक स्पष्ट रोड मैप भी रखा जिसमें पारदर्शी और जवाबदेह नगर प्रशासन,
वैज्ञानिक और आधुनिक कचरा प्रबधंन, सभी वार्डों में नियमित और समान जलापूर्ति,अच्छी सड़कें, नाली और व्यवस्थित शहरी ढांचा,रियल-टाइम प्रोजेक्ट मॉनिटरिगं के लिए पब्लिक डेश बोर्ड, तेज और प्रभावी शिकायत निवारण करना शामिल है ।उनका कहना है कि दुनिया के कई शहर तकनीक,पारदर्शिता और सामदुायिक साझेदारी से बदले हैं, धनबाद भी
बदल सकता है।आगे उन्होंने कहा का उनका फोकस शहर की बुनियाद सुधारने पर होगा । रवि बुंदेला ने कहा कि उनका
उद्देश्य शहर की जड़ों को पहले मजबतू करना है।कचरा, पानी,सड़क, सफाई और प्रशासनिक दक्षता। इसके बाद बड़े विकास कार्यों की दिशा तय की जाएगी।प्रेस कॉन्फ़्रेंस के अतं में उन्होंने कहा धनबाद बेहतर का हकदार है। और हम सब मिलकर इसे बनाएंगे ।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क