Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आग लगने से आरओ प्लांट जलकर हुई राख

12/19/2025 12:00:57 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच–33 स्थित डिमना रेसीडेंसी के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग दहशत में आ गए। देखते ही देखते आग की लपटें और धुएं का गुबार उठने लगा जिससे स्थिति और भयावह हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार,आरओ प्लांट में कार्यरत एक कर्मचारी गैस चूल्हे पर खाना बना रहा था। इसी दौरान अचानक चिंगारी निकल गई, जिससे पास में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे प्लांट में फैल गई। प्लांट में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गई।  इस आगजनी की घटना में पानी की जार, मोटर,पाइप, बिजली से जुड़े उपकरण, प्लास्टिक सामग्री और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रारंभिक आकलन में इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग विकराल रूप ले चुकी थी, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सका। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और सुरक्षा व्यवस्था संभालने में जुटी रही। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई। समय रहते दमकल विभाग की कार्रवाई से आग को आसपास के इलाकों में फैलने से रोक लिया गया। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे व्यावसायिक परिसरों में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केशरी की रिपोर्ट