Date: 30/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

.जमीन से 4 फीट ऊंचाई पर बांस के सहारे दौड़ रही बिजली,डर के साए में जीने को विवश है लोग,बिजली विभाग नहीं ली सुध ! 
 

12/30/2025 1:09:43 PM IST

18
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: पोटका हल्दीपोखर घनश्याम नगर में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां एक दर्जन से अधिक उपभोक्ता विधिवत कंज्यूमर बनने के बावजूद पिछले करीब पांच वर्षों से बिजली के पोल और तार के अभाव में बांस के सहारे बिजली जलाने को मजबूर हैं। स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि 400 से 500 मीटर तक बांस के सहारे खींचे गए बिजली तार सड़क के बीचों-बीच मात्र 3 से 4 फीट की ऊंचाई पर लटक रहे हैं। इसी मार्ग से लोगों का रोजाना आवागमन होता है और पास में एक विद्यालय भी स्थित है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उपभोक्ताओं का कहना है कि वे हर माह नियमित रूप से भारी-भरकम बिजली बिल जमा कर रहे हैं, इसके बावजूद बिजली विभाग ने अब तक न तो पोल लगाया और न ही सुरक्षित ढंग से तार खींचने की व्यवस्था की।पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।वहीं बिजली उपभोक्ता अभिषेक श्रीवास्तव ने आक्रोश जताते हुए कहा कि “हम लोग पांच सालों से डर के साये में जी रहे हैं। अब मजबूरन कंज्यूमर फॉर्म में शिकायत दर्ज कराने की बात सोचनी पड़ रही है, तभी शायद विभाग को होश आए।” उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर बिल्डर पर विभाग मेहरबान है, जहां बिना उपभोक्ता के ही पोल और तार लगा दिए गए हैं, जबकि वास्तविक उपभोक्ताओं को बांस के सहारे जान जोखिम में डालकर बिजली जलानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग अविलंब पोल और तार लगाकर सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे, ताकि किसी अनहोनी से पहले समस्या का समाधान हो सके।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट