Date: 30/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिग बाजार के पास चला निगम का बुलडोजर, जाम की समस्या से अब मिलेगी राहत 

12/30/2025 4:06:18 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: धनबाद नगर निगम की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिग बाजार के समीप मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों एवं ठेलों को हटाया गया, जिससे इलाके में लंबे समय से बनी जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। अभियान के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय सरायढेला थाना की पुलिस के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस बल की तैनाती के कारण अभियान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और आवागमन भी नियंत्रित ढंग से चलता रहा। नगर निगम के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि यह अभियान एक दिन का नहीं, बल्कि लगातार चलने वाली कार्रवाई का हिस्सा है। शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध अतिक्रमण के कारण न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि धनबाद को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित शहर बनाने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है। अतिक्रमण हटने से जहां सड़कें चौड़ी और सुगम होंगी, वहीं जाम की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वयं अतिक्रमण न करें और शहर को साफ-सुथरा रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क