Date: 14/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डॉ गुंजन लड़ेंगी मेयर पद पर चुनाव ,हर वर्गों का डॉ गुंजन को मिल रहा समर्थन

1/14/2026 6:21:15 AM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: नगर निकाय चुनाव की तारीखों की जल्द होने वाली घोषणा से अब नगर निगम चुनाव में कूदने वाले प्रत्याशियों की सुगबुगाहट तेज होने लगी है ।इसी कड़ी में जमशेदपुर नगर निगम क्षेत्र के मानगो की रहने वाली समाज सेविका डॉ.गुंजन सैनी  मेयर पद के लिए चुनाव लड़ेगी की घोषणा कर दी है । डॉ गुंजन सैनी की इस घोषणा से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है । डॉ गुंजन की अगर बात करे तो वे हमेशा समाज के हर वर्गों के साथ कंधे से कंधे मिलकर चलती रही है । डॉ गुंजन कहती है कि काफ़ी खुशी के बात हैं की झारखण्ड सरकार ने महिलाओ के बारे में सोचा,अब और  सेवा करने का महिलाओं को मौका मिलेगा।अब तक मैंने समाज में  निस्वार्थ भाव से समाज के काम किया ।इसी काम बदौलत मैं इस पद के लिए चुनाव लड़ने का मन बनाया । अभी से ही समाज के हर वर्गों के लोगों का समर्थन और सहयोग मील रहा हैं।....मैं मानगो नगर निगम मेयर पद या फिर वार्ड पार्षद 13 से चुनाव लड़ूंगी।।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट