Date: 14/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 मकर संक्रांति पर दामोदर नदी में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु , दिखा आस्था का जन सैलाब
 

1/14/2026 5:50:29 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghamara  : मकर संक्रांति के पुण्य स्नान के मौके पर महुदा स्थित दामोदर ब्रिज तेलमाचो पर लाखों लोगों की भीड़ जूटी।
इस  पुण्य स्थान लोग सुबह 4:00 से ही स्नान करने के लिए नदी के तट पर पहुँचाने लगे। लोगों ने दामोदर नदी में डुबकी लगाकर पूजा पाठ किया एवं दान पुण्य कर भगवान सूर्य  से समृद्धि की प्रार्थना की। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा किसी अनहोनी को रोकने के लिए जोरदार तैयारी की गई थी पूरे नदी तट के किनारे बास से घेरा गया था , जगह-जगह पुलिस बल के जवान मौजूद थे। बताते चले की 5 नवंबर 2025 कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन नौ युवक नदी की तेज बहाव में बह गए थे । जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मूड में आ गई है, एवं जगह-जगह गोताखोरों को तैनात किया गया था। पुलिस प्रशासन के लोग जगह-जगह मौजूद थे। ताकि इस बार किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो। वही स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि सनातन धर्म में सदियों से मकर संक्रांति का एक अलग महत्व है। और इस परंपरा का निर्वाह करते हुए हम लोग नदी में स्नान करने आते हैं । दान पूजा पाठ करके भगवान से सुख समृद्धि की कामना करते हैं।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट