Date: 15/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

  स्कॉर्पियो मालिक को नंबर प्लेट पर YADAV लिखना पड़ा भारी , चढ़ा पुलिस के हत्थे, डीटीओ ने की कार्रवाई !

1/15/2026 5:28:20 PM IST

16
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  :- एक ओर जहां धनबाद में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, लोगों को लगातार मोटर वाहन अधिनियम के तहत जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर फैशन के लिए लोग खुल्लमखुल्ला मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन कर रहें हैं। एक ऐसा ही वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायर हो रहा था, जिसमे एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो YADAV 0304 नंबर और पुलिस स्टिकर के साथ धनबाद की सड़कों पर फर्राटे भर रही थी। वहीं, इसका वीडियो वायरल होने के बाद धनबाद परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है। पुलिस ने वाहन को धनबाद के बरमसिया से जब्त किया है। जिसका ओरिजनल नंबर JH10CS 0304 है। इस संदर्भ में धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी.द्विवेदी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद गाड़ी को जब्त करने में हुए विलंब का मुख्य कारण वायरल वीडियो में गाड़ी के नंबर प्लेट पर सिर्फ लास्ट के चार अंक दिखाई देना था, जिस वजह से गाड़ी ट्रेस होने में समय लगा। लेकिन परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने अपने प्रयास से अन्ततः गाड़ी को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह पाया गया है कि गाड़ी के मालिक ने फैशन के चक्कर में वाहन के नंबर से छेड़छाड़ की है, जो परिवहन अधिनियम के नियमों के उलंघन का एक गंभीर मामला है। नंबर प्लेट वायलेशन के साथ-साथ इस गाड़ी में और जो भी वायलेशन पाए जाएंगे उसको देखते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सिक्युरिटी वायलेशन भी हो सकता है, ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी मोटर वाहन अधिनियम उलंघन न करें, नियमों का पालन करते हुए ही वाहन का उपयोग करें। इसके साथ ही ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि लगातार सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को मोटर वाहन अधिनियम को लेकर जागरूक किया जा रहा है। पिछले वर्ष करीब 12 सौ वाहनों के सीसे से ब्लैक फ़िल्म उतरवा कर कार्रवाई की गई थी, इस वर्ष भी लगातार वैसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कुछ ऐसी गाड़ियां अभी भी हैं जो मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन कर रहें हैं, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क