Date: 05/11/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अयोध्या में हुआ मुख्य कार्यक्रम, जिला‑स्तरीय समितियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी

11/5/2025 3:09:14 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ ‘‘गंगा उत्सव 2025’’ , यह एक राज्य‑व्यापी कार्यक्रम है जिसे स्टेट मिशन फॉर क्लीन गंगा ‑उप (SMCG‑UP) द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह उत्सव 2017 में गंगा को भारत की राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने की याद में राज्य के सभी 75 जिलों में मनाया जा रहा है। प्रत्येक जिले में जिला‑गंगा समिति को इसका आयोजन और संचालन सौंपा गया है, जिसमें लोक‑संगीत, चित्रकला‑प्रदर्शनी, निबंध‑लेखन, प्रश्नोत्तरी, स्वच्छता अभियान तथा सामुदायिक कार्यक्रम शामिल हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण, उसकी सांस्कृतिक‑आध्यात्मिक भूमिका तथा स्वच्छ‑पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देना है। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन आज Dr Ram Manohar Lohia Awadh University, अयोध्या में आयोजित हुआ, जहाँ जिला‑स्तरीय समितियों द्वारा गंगा सफाई के प्रयासों, गंगा‑प्रहरी दलों के साथ संवाद तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। उत्सव से पहले SMCG‑UP ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान और 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें प्रत्येक जिले में 20 हजार से अधिक विद्यालय‑प्राथमिकताओं तक पहुंच सुनिश्चित की गई। इस प्रकार यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं है बल्कि नदी‑प्रकृति‑संभाल तथा शिक्षा‑जागरूकता की दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है। इस प्रकार, ‘‘गंगा उत्सव 2025’’ न केवल एक उत्सव‑मंच है बल्कि नदी‑संरक्षण, स्थानीय‑सक्रियता और पर्यावरण‑संवेदनशीलता को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क