Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

यातायात सुगम बनाने हेतु प्रशासन ने नो-एंट्री और रूट डायवर्जन किया लागू 

11/12/2025 5:24:51 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By : Vikash 
 
Devghar : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा देवघर शहर क्षेत्र स्थित बाबा मंदिर होने के कारण अत्यधिक श्रद्धालुओं के आगमन एवं टावर चौक के अन्दर मार्केट, सब्जी मंडी, अंडा पट्टी तथा आस-पास क्षेत्र में बैंक, मॉल होने के कारण तथा स्कूली बसों के आवागमन को लेकर अक्सर देवघर शहर में यातायात समस्या को देखते हुए, देवघर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु प्रतिदिन प्रातः समय 08ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक प्रस्तावित रूट चार्ट के अनुसार निम्न स्थलों पर सभी प्रकार के वाहन के नो-इन्ट्री जोन एवं रूट डायवर्ड जोन बनाये गए है। 
देवघर शहरी क्षेत्र में ओटो (टेम्पू), टोटो रिक्श एवं सवारी वाहन के प्रवेश निषेध बिन्दु से संबंधित रूट चार्ट निम्न प्रकार हैः-
जसीडीह, सत्संग चौक की ओर से आने वाली टोटो, टेम्पू एवं अन्य छोटी सवारी वाहन, नगर थाना मोड़ के रास्ते शनि मंदिर होते हुए राज रेडियो चौक से दाहिने जैन मंदिर रोड़ होते हुए बजरंगी चौक से मीना बाजार (फव्वारा चौक) की ओर रूट डायवर्ट रहेगा। थाना मोड़ से टावर चौक की तरफ टोटो, टेम्पू एवं अन्य छोटी सवारी वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा। निजी चार पहिया वाहन (व्यवसायिक वाहन का नही) का परिचालन रहेगा, जिसकी रूट डायवर्ट एवं प्रवेश निषेध थाना मोड़ रहेगी। फव्वारा चौक, मीना बाजार से आने वाली सभी प्रकार के टोटो, टेम्पू एवं अन्य छोटी सवारी वाहन जैन मंदिर रोड़ के रास्ते राज रेडियो चौक से शनि मंदिर होते हुए बिग बाजार मोड़ होते हुए एलआईसी मोड़ के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जायेेंगे। बजरंगी चौक से राय कम्पनी मोड़, टावर चौक की तरफ टोटो, टेम्पू एवं अन्य छोटी सवारी वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा। निजी चार पहिया वाहन (व्यवसायिक वाहन का नही) का परिचालन रहेगा, जिसकी रूट डायवर्ट एवं प्रवेश निषेध बजरंगी चौक रहेगी। जलसार, मस्जिद मोड़ एवं सब्जी मंडी, अंडा पट्टी रोड की ओर से आने वाले सभी प्रकार के टोटो, टेम्पू एवं अन्य छोटी सवारी वाहन चांदन स्टैण्ड से मस्जिद मोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। पटेल चौक से कॉग्रेस मोड़, थाना मोड़ एवं टावर चौक की तरफ टोटो, टेम्पू एवं अन्य छोटी सवारी वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा। निजी चार पहिया वाहन (व्यवसायिक वाहन का नही) का परिचालन रहेगा, जिसकी रूट डायवर्ट एवं प्रवेश निषेध पटेल चौक रहेगी। बाबा जल-बैजनाथपुर की ओर से अपने वाले सभी प्रकार के टोटो, टेम्पू एवं अन्य छोटी सवारी वाहन शहिद आश्रम मोड़ से नौलखा मंदिर, कुण्डा थाना, सारवॉ मोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगी। निजी चार पहिया वाहन (व्यवसायिक वाहन का नही) का परिचालन रहेगा। मंदिर मोड़ के तरफ से बैजनाथपुर की ओर से सभी प्रकार के टोटो, टेम्पू एवं अन्य छोटी सवारी वाहन का परिचालन रहेगा, जिसकी रूट डायवर्ट एवं प्रवेश निषेध शहिद आश्रम मोड़ रहेगी।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क