Date: 17/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क किनारे गड्ढे से मिला विवाहित महिला का कंकाल , इलाके में फैली सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस 

1/16/2026 4:33:12 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :- मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे से एक विवाहित महिला का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई । कंकाल देखे जाने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तुरंत इसकी जानकारी असरगंज थाना को दी गई। सूचना पाकर  थाना अध्यक्ष विपुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार कंकाल काफी पुराना प्रतीत हो रहा है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया गया । पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एवं फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के गांवों में हाल के महीनों में लापता महिलाओं के मामलों की भी जांच कर रही है। मामले को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तिहाज खान की रिपोर्ट