Date: 15/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मानगो नगर निगम कार्यालय पर जनसमस्या को लेकर जदयू ने दिया धरना , कहा ...
 

1/15/2026 5:28:20 PM IST

12
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
jamshedpur  : जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को लेकर जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। जनता दल यूनाइटेड, पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई ने आज कार्यालय पर धरना देकर जनसमस्याओं को विस्तार से रखा। धरना के बाद जेडयू नेताओ के एक प्रतिनिधि मंडल ने  नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए पानी, साफ-सफाई, नाली, स्ट्रीट लाइट और सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग राखी ।....पार्टी की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मानगो क्षेत्र में आबादी तेजी से बढ़ी है, लेकिन उसके अनुरूप सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे जलजमाव और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब रहने से रात के समय लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है, वहीं असामाजिक गतिविधियों का भी डर बना रहता है। पेयजल संकट को लेकर भी गंभीर चिंता जताई गई है। कई मोहल्लों में पानी देर रात या बहुत कम समय के लिए आता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। जर्जर पाइपलाइन और कम दबाव के कारण कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता। इसके अलावा कचरा उठाव की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, और साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी मांग की गई है। पार्टी नेताओं ने कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन का रूप वृहत होगा । जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि मानगो को स्वच्छ और आदर्श नगर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट