Date: 17/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

टोटल नी रिप्लेसमेंट के जगह अब होगा यूनिकॉर्नडाइलर, जानिये क्या है ये ट्रीटमेंट…

1/17/2026 3:54:03 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: धनबाद क्लब में आज कैडवेरिक एंड सॉ बोन वर्कशॉप का आयोजन इंडियन अर्थोप्लास्टी एसोसिएशन ने किया । डीपी भूषण ने जानकारी देते हुए बताया की IAA वर्कशॉप का आयोजन करने जा रहा है । जिसमे ना हम केवल सीखते है बल्कि अब हम सिखाते भी है,कहा जाता है की इस सर्जरी ने मानवता की दिशा बदल दी ।अब देश के लोग हमारे यहाँ ट्रेनिंग के लिए आयेंगे। जिसमे हम नी रिप्लेसमेंट को लेकर नए उपचार को सिखायेंगे । एस एन एम् एम् सी एच से प्रोग्राम की शुरुआत होगी, जिसमे सीएमआरआई कोलकाता के साथ कई बड़े शहरों से डॉक्टर्स शिरकत करेंगे। पहले टोटल रिप्लेसमेंट होती थी लेकिन अब यूनिकॉर्नडाइलर होगा । हम  आपको बता दे की यूनिकॉर्नडाइलर की रिकवरी टोटल नी रिप्लेसमेंट से पहले होती है साथ ही इस ट्रीटमेंट से धनबाद के साथ साथ पूरे देश के लोगो को इसका फ़ायदा  मिलेगा। 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क