Date: 21/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पहुंचे ने इजराइल के साथ हुए समझौते की दी जानकारी, कहा...
 

1/19/2026 4:52:12 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: दो दिवसीय दौरे के दौरान मुंगेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का हुआ भव्य स्वागत । रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात तो जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर । वहीं मौके पे जिले के विधायक और कार्यकर्ता के साथ साथ जिला के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी थे मौजूद ।  मिडिया को उन्होंने अपने इजराइल यात्रा के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की और बताया कि इजराइल में मत्स्य पालन के क्षेत्र में जो जो कार्य हो रहा है उस पर आधारित एक आयोजन में वे प्रधानमंत्री के निर्देश पर भारत का प्रतिनिधित्व करने गए थे । इस देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मत्स्य पालन के क्षेत्र में जो जो कार्य हुआ । उससे मास्यपालकों के बिच काफी परिवर्तन हुआ है,10 वर्षों मे मत्स्य उत्पादन दुगना हुआ है । सबसे ज्यादा परिवर्तन उन इलाकों में हुआ जहां समुद्र नहीं है । उसके विस्तृत योजना को वहां के सेमिनार में बताया गया की कैसे और क्या क्या योजना बनाया गया जिससे मत्स्य उपादान बढ़ेगा निर्यात होगा तो मत्स्यपालकों की आय भी बढ़ेगी । वहां मौजूद सभी देशों के प्रतिनिधि और मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे कार्यों को सराहा । इजराइल और भरता के बीच कई चीजों के साथ साथ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में समझौते भी हुए । जिस पर उन्होंने और इजराइल के कृषि मंत्री ने हस्ताक्षर भी किया। टेक्नोलॉजी क्षेत्र में  हस्ताक्षर से इजरायल और भारत के बीच काफी सदभाव बढ़ा है ।वहीं बिहार में मत्स्य पालन के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन को बताया कि एक समय था जब बिहार में नीतीश कुमार की सरकार नहीं थी तो बिहार 95 प्रतिशत आंध्रप्रदेश के मछली पर निर्भर था पर आज बिहार मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में सिर्फ आत्मनिर्भर ही नहीं हुआ बल्कि अब बिहार और उसके आस पास के राज्यों में भी मछली का निर्यात कर रहा है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात योजना फेज 3 में मत्स्यपालन और पशु पालन को बढ़ावा देने के क्षेत्र में कई योजनाओं को तैयार किए है । सभी के लिय अलग अलग मंत्रालय भी बनाया जहां अलग अलग मंत्री भी बैठेंगे । जिससे बिहार और विकास करेगा और भारत सरकार बिहार का सहयोग करेगा ।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट