Date: 21/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 आर सी एम् यू के पदाधिकारी सम्मेलन में अनूप और अनुपमा सिंह ने भाजपा पर निकाली भड़ास ,कहा ....
 

1/19/2026 6:12:26 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghamara : बाघमारा के सिजुआ स्थित कतरास क्लब में आज राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बीसीसीएल जोन के पदाधिकारी सम्मेलन यूनियन के केन्द्रीय सचिव सन्नी सिंह के नेतृत्व में  किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह  बेरमो विधायक जयमंगल सिंह और उनकी धर्मपत्नी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनुपमा सिंह ने शिरकत की। सैंकड़ो की संख्या में यूनियन से जुड़े बीसीसीएल श्रमिक और असंगठित मजदूरों ने अपने नेता जयमंगल सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।कार्यक्रम में यूनियन के महामंत्री ए के झा,केंद्रीय उपाध्यक्ष रामप्रीत यादव,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष संतोष सिंह सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए  वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नया श्रम कानून को एक सुर में विरोध करते हुए आनेवाले 12 फरवरी 2026 को संयुक्त मोर्चा द्वारा आहूत कोल इंडिया बंद को सफल बनाने का आग्रह किया।साथ ही कोलियरियों में श्रमिकों के साथ व्याप्त के समस्याओं पर भी चर्चा हुई। वहीँ अपने सम्बोधन में जयमंगल सिंह ने मनरेगा का नाम बदले जाने के मुद्दे पर भी आक्रोश जाहिर किया।भगवान राम के नाम पर योजना ही बनाना था तो वादा के मुताबिक 15 लाख देकर उस योजना को राम के नाम पर चलाना चाहिए था।पर दुर्भाग्य है कि भाजपा ने समाज को जाति-धर्म के नाम पर बाँटने का काम कर रही है। मीडिया के माध्यम से जयमंगल सिंह ने कोयला मजदूरों से यह आग्रह भी की है कि 12 फरवरी को आहत देशव्यापी बंद को सफल बनाने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लें साथ ही बंद के दौरान गांधीवादी विचारधारा के साथ अपने आक्रोश को जाहिर करें।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट