Date: 21/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

UPI के जरिए 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार 

1/19/2026 4:52:12 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara: भोजपुर पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की साइबर सेल टीम ने UPI के जरिए 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से पुलिस ने एक लग्जरी कार,एक लाख रुपये नकद,24 मोबाइल फोन,फ्रॉड में इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड,एक लैपटॉप समेत कई अहम सामान बरामद किए हैं। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए साइबर डीएसपी स्नेह सेतु ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर तरीके से लोगों के मोबाइल नंबर को पोर्ट कर लेते थे। इसके बाद वे पीड़ितों के बैंक खातों और UPI से जुड़े नंबरों पर कब्जा कर हजारों और लाखों रुपये की हेराफेरी करते थे। पैसे खाते में आते ही तुरंत निकासी कर ली जाती थी, ताकि किसी को शक न हो। इस ठगी की भनक तब लगी जब जिले के कई पीड़ितों ने भोजपुर साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान, तकनीकी विश्लेषण और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और ठगी का नेटवर्क किन-किन जिलों तक फैला हुआ है।‌वहीं भोजपुर पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें,मोबाइल पोर्टिंग से जुड़ी सूचना को गंभीरता से लें,और किसी भी साइबर फ्रॉड की तुरंत शिकायत साइबर थाना या हेल्पलाइन पर करें।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष की रिपोर्ट