Date: 21/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सनकी युवक ने 10 साल के मासूम बच्चे का गला रेत कर की हत्या , जाँच में जुटी पुलिस 
 

1/20/2026 12:34:54 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad  :औरंगाबाद के सलैया थाना क्षेत्र के राजा गरडी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है. जहां एक सनकी युवक ने 10 साल के मासूम बच्चे का गला रेत कर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को बोर में भरकर मदार नदी के झाड़ी में छुपा दिया. मृतक बच्चे की पहचान उसी गांव निवासी मंटू दास के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है.घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि  स्कूल से आने के बाद सूरज अपने घर के बाहर खेल रहा था. और घर का निर्माण कार्य चल रहा था, उसी में घर के लोग व्यस्त थे. इस दौरान सूरज अचानक वहां से लापता हो गया. शाम ढलने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को पता चला कि सूरज को आखिरी बार गांव के ही रहने वाले उसके चचेरे भाई सोनू के साथ बगीचे की ओर जाते देखा गया था. जब परिजनों ने सोनू से पूछताछ की तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की. संदेह गहराने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सलैया थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सोनू को हिरासत में लेकर थाना ले गई. प्रारंभिक पूछताछ में वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा और कुछ भी स्वीकार नहीं किया. हालांकि, सख्ती बरतने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि पूर्व में जमीनी विवाद को लेकर मृतक के परिजनों के साथ उसके परिवार की मारपीट हुई थी. उसी रंजिश को लेकर उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. घटना के बादपुलिस में शव को अपने कब्जे में लिया है और पूरे मामले की कड़ी जोड़ रही है । आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव से करीब 500 मीटर दूर मदार नदी के पास झाड़ियों से एक बोरे में बंद सूरज का शव बरामद किया. बच्चे का गला रेतकर हत्या की गई थी. मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में . थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस घटना में सोनू के अलावा और कौन लोग संलिप्त हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि पूर्व में मृतक सूरज के परिजनों ने जमीनी विवाद को लेकर उसके परिजनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसी रंजिश को लेकर उसने घटना को अंजाम दिया है. सोमवार को पहले बार सूरज को पहले बहला फुसला कर बगीचे की ओर ले गया. इसके बाद गला रेत कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूरज अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. उसके पिता मंटू दास रोजी-रोटी के सिलसिले में दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां सरिता देवी गहरे सदमे में हैं और बार-बार रोते हुए बेहोश हो जा रही हैं. गांव में मातम का माहौल है और हर आंख नम है.
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट