Date: 21/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सम्पति विवाद में गई दो सगे  भाई की जान ,जाँच में जुटी पुलिस 

1/20/2026 5:50:02 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  :-  टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के खपरा गांव में दो सगे भाइयों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दोनों की मौत हो गई। चाकूबाजी की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस दर्दनाक घटना में छोटे भाई शैलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सँझले भाई मुकेश कुमार ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि खपरा गांव निवासी चार भाइयों में शैलेश कुमार सबसे छोटा और मुकेश कुमार सँझला भाई था। लेकिन शैलेश और मुकेश के बीच भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन कहासुनी और तनाव की स्थिति बनी रहती थी। मंगलवार को भी इसी विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। शैलेश कुमार के पेट और चेहरे पर चाकू के कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार को परिजन आनन-फानन में संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही टेटिया बंबर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। इस मामले मे मृतक शैलेश कि पत्नी सविता देवी का कहना है कि उसके बड़े दोनों जेठ अशोक और मदन नहीं चाहते थे कि जमीन का बंटवारा हो क्योंकि बटवारा के बाद दोनों के हिस्से मे जमीन कम आती और वो दोनो जेठ ये चाहते थे कि दोनों छोटे भाईयों कि शादी न हो और दोनों छोटे भाई उन दोनों बड़े भाइयों के साथ रहकर अपनी जिंदगी गुजारे पर ऐसा नहीं हुआ मुकेश और शैलेश दोनों ने शादी कर ली, शादी के बाद मृतक मुकेश कि पत्नी उसे छोड़ कर चली है और मृतक शैलेश कि पत्नी सविता दोनों जेठों कि पड़तरना से तंग आकर अपने मायके  चली गई। सविता ने कहा दोनों जेठ को वे दोनों भाई कभी पसंद नहीं आये। इसलिए दोनों को आपस मे लड़वा कर उनकी हत्या करवादी।वहीं खड़गपुर एसडीपीओ अनिल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। वही मुंगेर SP ने कहा की ये घटना भाइयो के बीच जैस्मिन विवाद से जुडा है। पुलिस हर पहलु पर जाँच कर रही है। FSL की टीम को भेजा गया है। फिलहाल दोनों मृतक के दोनों  बड़े भाई फरार है। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तिहाज की रिपोर्ट