Date: 25/01/2026 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भोजपुर पहुंचते ही भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने राजद पर दिया बड़ा बयान, कहा ...

1/25/2026 4:34:36 PM IST

14
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara :भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बने भाजपा नेता संजय सरावगी आज पहली बार भोजपुर जिले की पावन धरती पर अपने कई कार्यक्रमों के दौरान आरा पहुंचे । प्रदेश अध्यक्ष का जिले के कई कार्यक्रमों में भव्य स्वागत किया गया।वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संजय सरावगी को लड्डू से तुलादान किया । इस दौरान भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं संजय सरावगी ने कहा की बिहार में हर जगह काम हो रहा है और लोगों को इसका फायदा भी मिल रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के बारे में कटाक्ष करते हुए कहा की बिहार में करारी शिकस्त के बाद वह बिहार से पलायन कर चुके हैं ,और बिहार ने उन्हें नकार दिया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ई डब्लू एस के माध्यम से बिहार के लाखों लोगों को आज नौकरी मिला है, यह भारतीय जनता पार्टी का ही देन है। और आगे भी लोगों को इसका फायदा मिलता रहेगा।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट