Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

काबुल की मस्जिद में बड़ा धमाका, मारे गए 21 लोग

18-08-2022

7373
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by - prawin pathak 
 
काबुल :काबुल की एक मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ है। जिसमे सर-ए-कोटल खैरखाना की मस्जिद एक बड़े धमाके से दहल गई उठी है।  ये धमाका उस वक्त हुआ, जब लोग नमाज के लिए जमा हुए थे। धमाके में अब तक 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। 40 से ज्यादा लोग जख्मी हैं, जिनमें 5 बच्चे हैं। काबुल में ये धमाका पहली बार ऐसे इलाके में हुआ है जहां अल्पसंख्य शिया समुदाय के लोग नहीं रहते हैं। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क