Date: 24/03/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

CAATSA  के तहत प्रतिबंधों से भारत को मिली छूट,अमेरिका तो खुश हुआ रूस ने कहा- पता चली कमजोरी

21-08-2022

7356
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by -Doli Kumari 
 
नई दिल्ली : भारत को काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन्स एक्ट यानी CAATSA के तहत प्रतिबंधों से जुलाई में छूट दी गई थी। लेकिन छूट को लेकर रूस ने अमेरिका पर सवाल उठाते हुए कहा है की भारत के लिए किए गए इस फैसले ने अमेरिका की कमजोरी जाहिर कर दी है। रूस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि S400 खरीद के लिए भारत को प्रतिबंधों से राहत देना अमेरिका की कमजोरी को दिखाता है। इसी सिस्टम को लेकर तुर्की पर प्रतिबंध लगाए गए थे। रूसी निर्यात की देखरेख करने वाले सुआगेव कहते हैं कि पश्चिमी प्रतिबंध अनुचित कारोबार के बराबर हैं। साथ ही यह 'स्वतंत्र राष्ट्रों के अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के संप्रभु अधिकार का हनन है।' प्रतिबंधों को लेकर उन्होंने कहा कि नया उत्पादन और लॉजिस्टिकल चेन स्थापित की गई हैं।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क