Date: 28/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

यूपी के DGP बोले- पुलिस की गाड़ियां नहीं पलटतीं, केवल अपराधी पलटता है
 

26-03-2023

362
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के DGP देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा, ‘अतीक अहमद UP पुलिस के लिए केवल एक अपराधी है. वह एक इंटर स्टेट गिरोह का सरगना है. पुलिस जब चाहे किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है. मगर उसका समय रणनीति के हिसाब से तय किया जाता है.’ अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के सवाल पर DGP चौहान ने कहा, ‘यूपी पुलिस के पास एक मॉर्डन फ्लीट है. हमारी गाड़ियां नहीं पलटतीं. केवल अपराधी पलटता है.’ उन्होंने कहा, ‘आदालत के आदेश का पालन करने के लिए पुलिस गुजरात से अतीक अहमद को यूपी लाने गई है. उसको कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. जेलों के भीतर बंद अपराधियों को जब लगता है कि उनका खेल खत्म हो गया तो वे डरने लगते हैं.’
 
कोयलांचल लाइव डेस्क