Date: 06/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अमृतपाल सिंह आज करेगा सरेंडर या फिर देगा चकमा? 

07-04-2023

7561
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
चंडीगढ़- भगोड़े खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सरेंडर करने की अटकलें तेज हैं. अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज तलवंडी साबो के दमदमा साहिब में ‘विशेष सभा’ बुलाई है. ‘विशेष सभा’ में धर्म प्रचार और राष्ट्रीय अधिकारों की रक्षा, विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, चुनौतियों और सिख मीडिया का योगदान पर भी मंथन किया जाएगा. इस बैठक में पंथ, पंजाब और पंजाबियत को समर्पित देश और विदेश से जत्थेदार, लानेदार, निहंग बुद्धिजीवी और सिख बुद्धिजीवी भाग लेंगे.मीटिंग को लेकर खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग अलर्ट मोड पर है. सूत्रों की मानें तो अमृतपाल सिंह कहीं सरेंडर करने, इस विशेष सभा में तक न पहुंच जाए, इसके लिए पुलिस की सीआईडी विंग के अफसर सादी वर्दी में अलर्ट पर हैं. पुलिस को शक है कि दमदमा साहिब की ‘विशेष सभा’ में अमृतपाल सरेंडर कर सकता है. इसको लेकर पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग और अन्य ऑपरेशन टीमों की मीटिंग हुई है.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क