पिछली प्रतियोगिता में असाधारण दृश्यों के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में एडेन मार्कराम की सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की मेजबानी करने के लिए तैयार है।IPL में आज (14 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. KKR के होम ग्राउंड 'ईडन गार्डंस' पर यह मुकाबला खेला जाएगा. शाम 6.30 बजे होने वाले इस मुकाबले में KKR का पलड़ा थोड़ा हावी नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड से लेकर हालिया फॉर्म तक सभी चीज़ें KKR के पक्ष में जाती हुई नजर आ रही हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 23 मुकाबले हुए हैं. इनमें 14 मुकाबले कोलकाता की टीम ने ही जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में भी तीन मैच KKR के हिस्से ही आए हैं. फिर यह मुकाबला भी कोलकाता में ही खेला जाना है. यहां KKR को होम ग्राउंड होने का भी फायदा मिलेग। KKR के खिलाड़ी इस मैदान की बाउंड्रीज़ और पिच के हालत से अच्छे से परिचित हैं। यहां हुए पिछले मैच में KKR ने RCB को 81 रन के विशाल अंतर से हराया था। KKR की टीम ने जिस अंदाज में अपने यह पिछले दो मुकाबले जीते हैं, उससे इस टीम की फाइटिंग स्किल्स का अंदाजा लगाया जा सकता है| इसी तरह गुजरात टाइटंस के खिलाफ KKR को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे और रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंद पर 5 छक्के जमाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. यानी यह टीम आखिरी तक हार नहीं मानती है.वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शुरुआती दो मुकाबले एकतरफा अंदाज में गंवाए थे. राजस्थान ने सनराइजर्स को 72 रन से मात दी थी और लखनऊ की टीम ने चार ओवर बाकी रहते 5 विकेट से सनराइजर्स को हरा दिया था. इन दोनों मैचों में सनराइजर्स की टीम में लड़ने की क्षमता नजर नहीं आईं थी. ऐसा लग रहा था मानों इस टीम ने समर्पण कर दिया हो. तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए वापसी जरूर की लेकिन यहां भी SRH के पास पंजाब को 100 के भीतर ऑलआउट करने का मौका था लेकिन लापरवाही के कारण इस टीम ने पंजाब को 140 के पार पहुंचने का मौका दे दिया.कोलकाता के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में कोलकाता के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. बल्लेबाजी में रहमानुल्ला गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर इस सीजन में करिश्मा दिखा चुके हैं. वहीं, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, सुयश शर्मा और उमेश यादव का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बल्लेबाजी में अब तक केवल राहुल त्रिपाठी ताबड़तोड़ रन बनाते नजर आए हैं. गेंदबाजी में इस टीम का परफार्मेंस औसत रहा है. मयंक मार्कंडे लाजवाब रहे हैं, उमरान मलिक और मार्को यान्सिन ने भी ठीक-ठाक गेंदबाजी की है लेकिन भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन जैसे बॉलर्स को अभी रंग बिखेरना बाकी है.वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शुरुआती दो मुकाबले एकतरफा अंदाज में गंवाए थे. राजस्थान ने सनराइजर्स को 72 रन से मात दी थी और लखनऊ की टीम ने चार ओवर बाकी रहते 5 विकेट से सनराइजर्स को हरा दिया था तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए वापसी जरूर की
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़