Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाल दिवस पर पहला कदम स्कूलके दिव्यांग बच्चों ने मनाई चाचा नेहरू की जयंती
 

11/14/2024 4:40:39 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बाल दिवस के अवसर पर नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट जगजीवन नगर धनबाद की ओर से गुरुवार को चाचा नेहरू का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया। बाल दिवस को बच्चों के लिए स्पेशल बनाने को लेकर उनके दिल के रोगों को रोकथाम के लिए बाल ह्रदय जांच शिविर धनबाद जिला प्रशासन, कोल इंडिया लिमिटेड और श्री साइन संजीवनी अस्पताल के सौजन्य से लगाया गया। यह शिविर पूर्णता निशुल्क था। शिविर का लाभ करीब 40 से 50 दिव्यांग बच्चों ने ली। दिव्यांग बच्चों की खुशियों को बढ़ाने गोल्डन डेजी पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए दोनों स्कूल के बच्चों ने काफी मौज मस्ती आदि का आनंद लेते हुए चाचा नेहरू को याद किया । साथ ही राउंड टेबल 342 धनबाद के द्वारा इंडिया लेडिस सर्कल इंडिया वीक के अंतर्गत बच्चों के बीच ड्राइंग कंपटीशन करवाया गया विजेता बच्चों के बीच पुरस्कार वितरित किए गए। आज के कार्यक्रम का ब्रेकफास्ट सभी बच्चों के बीच गोल्डन डेजी पब्लिक स्कूल द्वारा कराया गया बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाने डॉ सुजाता होता सीएमएस इंचार्ज सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद तथा आयुषी होता ने स्वादिष्ट अल्पाहार वितरण किया। राउंड टेबल वितरित की गई चाचा नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर सभी अतिथियों के सहयोग से ने बच्चों को के चेहरे पर मुस्कान ले आई पहला कदम परिवार ने श्री साइन संजीवनी हॉस्पिटल धनबाद जिला प्रशासन कोल इंडिया राउंड टेबल गोल्डन देगी पब्लिक स्कूल तथा डॉक्टर सुजाता होता के प्रति आभार प्रकट की।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क