Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रजरप्पा के मनोरम वादियों में ख्याति प्राप्त भोजपुरी कलाकार करेंगे फ़िल्म का फिल्मांकन

11/12/2024 10:30:47 AM IST

7422
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ramgarh : शुभम फिल्म के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म जय माँ छिन्नमस्ता रजरप्पा वाली,का भव्य मुहूर्त चितरपुर के सोंड गांव में गणपति वंदना कर किया गया। इससे पूर्व फिल्म के निर्माता शैलेंद्र कुमार सिंह,निर्देशक विष्णु शंकर बेलू सहित भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के नामचीन कलाकारों ने मां भगवती के चरणों में मत्था टेका। इस दौरान निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने कहा कि यह भक्ति प्रधान फिल्म है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग राजप्पा के आसपास के सुंदर और मनोरम वादियों में की जाएगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राहुल सिंह,अंजना सिंह,रोहित सिंह मटरु, जे नीलम,सूर्य द्विवेदी,उमाकांत राय,संजीव मिश्रा,श्वेता सिंह सहित कई नामचीन कलाकार अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे।
 
रामगढ़ से कोयलांचल लाइव के लिए शिव शंकर तिवारी की रिपोर्ट