Date: 24/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डीजे पर नाचना दूल्हा-दुल्हन को पड़ा भारी, काजी ने मार ली बाजी

06-07-2023 18:59:46 IST

7471
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
उत्तरप्रदेश- उत्तरप्रदेश के बहराइच में डीजे पर नाचना बारातियो समेत दूल्हा, दुल्हन और उसके परिवार वालो पर भारी पड़ गया। काजी इस बात से इतने न खुश हुए की उन्होंने निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया। शादी के माहौल में सन्नाटा पसर गया। मौलाना के शर्त के बाद हुआ निकाह। 
 
इस्लामिक रीति रिवाज के खिलाफ ट्रेंड-
इसके पीछे मौलाना ने दलील दी की निकाह में नाचने का ट्रेंड इस्लामिक रीति रिवाज के खिलाफ है, इसलिए वो निकाह नहीं करवाएंगे। काजी की बात सुनते ही शादी समारोह में सन्नाटा पसर गया। तभी माहौल की नजाकत को भांपते हुए दूल्हे के पिता और उसके बड़े भाई ने भरी बारात में मौलाना से माफ़ी मांगी और ऐसा काम भविष्य में कभी न करने की बात कही, तब जा कर मौलाना मने और निकाह करने के लिए राजी हुए। 
 
शर्त पर हुआ निकाह-
वही मौलाना ने शर्त भी रखी की अगर उन्होंने भविष्य में कभी ऐसा किया तो उन्हें 5051 रुपए का जुरमाना देना होगा। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क