Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बकरी का इलाज कराने पंहुचा युवक एमरजेंसी वार्ड   

16-07-2023 16:18:57 IST

164
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 
 
आरा/बिहार के भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब एक शख्स अपनी बीमार बकरी को लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गया। शख्स बकरी का इलाज कराए बगैर जाने को तैयार नहीं था।
सुरक्षा में तैनात गार्ड ने इमरजेंसी में जाने से रोका तो किया, बवाल
बकरी लेकर पहुंचे शख्स को सुरक्षा कर्मियों ने इमरजेंसी वार्ड के मुख्य गेट पर ही रोक दिया और उसे वापस जाने को कहने लगे लेकिन उस व्यक्ति ने सुरक्षा कर्मियों की एक बात भी नहीं मानी। वो डॉक्टर से अपनी बकरी के इलाज कराने पर अड़ गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। काफी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल से वापस भेजा जा सका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंसानों का इलाज होता है, जानवर का नहीं सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के मेन गेट पर बकरी के साथ पहुंचा और डॉक्टर से अपनी बकरी का इलाज कराने पर अड़ गया। सुरक्षाकर्मी उसे बार-बार यही समझाने की कोशिश कर रहे थे कि यहां इंसानों का इलाज होता है, जानवरों का नहीं। इसको मवेशी अस्पताल में लेकर जाइए लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था।
कुछ दिनों से बीमार थी बकरी l काफी मशक्कत के बाद वह सदर अस्पताल से अपनी बकरी के साथ वापस लौटा। व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र रहनेवाला सजीद्र कुमार है। जिसकी बकरी पिछले कुछ दिनों से बीमार थी। वह अपनी बकरी को गोद मे लेकर सदर अस्पताल पहुंच था। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर उस व्यक्ति की हरकत देखने वालों की भीड़ लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे कर उस व्यक्ति को मवेशी अस्पताल में भेजने का आग्रह किया और कहा कि मवेशी अस्पताल में आपका इस बकरी का इलाज हो जाएगा जो आरा के सपना सिनेमा के समीप अस्पताल है।