Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हरियाणा में हिंसा के बाद तनाव :नूंह में 2 दिन का कर्फ्यू; 6 जिलों में धारा 144, इंटरनेट बंद

01-08-2023

107
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
हरियाणा :हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुए हिंसा और बवाल के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसे देखते हुए नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। इलाके में इंटरनेट को बंद कर दिया है। कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद का एलान कर दिया गया। वही हालत के मद्देनजर बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को नूंह में रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं। हिंसा के मद्देनजर CM मनोहर लाल खट्‌टर ने गृहमंत्री अनिल विज के अलावा चीफ सेक्रेटरी, DGP समेत दूसरे बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है। 
कोयलांचल लाइव डेस्क