Date: 24/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस अधिकारियो ने चलाया हाथ, हैंडपंप से निकलने लगी शराब 

01-10-2023 16:14:55 IST

7479
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
उत्तर प्रदेश : ललितपुर में पंनी की जगह हैंडपंप से शराब निकली। वही पुलिस अधिकारी भी हाथ चलाते दिखे, इस पुरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। दरशल आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के ठिकानो पर छापा मारा था। टीम ने जब जाँच की तो पता चला की जमीन के अंदर कच्ची शराब को छुपाया गया है। इसके बाद पुलिस ने हैंडपंप के सहारे शराब को निकला। जानकारी के अनुसार यह मामला सदर कोतवाली के घटवार ग्राम के कबूतरा डेरा का है। जहा गुप्त सुचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम छापा मरने पहुंची थी। इस दौरान टीम ने मौके से 220 लिटिर कच्ची शराब बरामद की है, और साथ ही 2 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने 2 हज़ार किलोग्राम लहान भी नष्ट किया है। टीम ने जब जाँच की तो कच्ची शराब छुपाने की जुगत देख पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। दरअसल, आरोपियों ने शराब को जमीन के नीचे छुपा रखा था। शराब को निकलने के लिए पुलिस को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान पुलिस अधिकारियो ने हैंडपंप का हाथ चलाकर जमीन के नीचे से शराब निकली। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क