Jamshedpur :आयुष्मान योजना की शुरुआत गरीब एवं असहाय लोगों के लिए केंद्र सरकार ने की थी. इस योजना के शुरू होने पर गरीबों को इलाज में सहूलियत होने की उम्मीद जगी. जमशेदपुर में आयुष्मान कार्ड बनाना मुश्किल सा हो गया है. लाभुक कार्ड बनाने जाते हैं तो लिंक फेल होने का हवाला दिया जाता है. कई लाभुक कार्ड बनाने से वंचित हैं. शिकायत करने पर कह दिया जाता है लिंक आने पर काम होगा. कार्ड बनाने आए गरीब लोगों ने बताया कि कई दिनों कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. यहां कोई सुनने वाला नहीं. मेरा बच्चा बीमार है. अस्पताल पैसा मांगता है. एक उम्मीद है आयुष्मान कार्ड, वह भी नहीं बना है.
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. अकबर की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़